¡Sorpréndeme!

Turkey को मिला बड़ा खजाना, Erdogan ने कहा- बदल जाएगी देश की पूरी तस्वीर | वनइंडिया हिंदी

2020-08-20 237 Dailymotion

Turkey has discovered energy in the Black Sea, most likely natural gas, two people with direct knowledge of the matter said Wednesday, but gave no indication of the size and depth of the find, nor how difficult it will be to extract.

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन शुक्रवार को देश को एक 'खुशखबरी सुनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इससे तुर्की के नये दौर का आगाज होगा. अर्दोआन ने यह तो नहीं बताया कि अच्छी खबर किस बारे में है, लेकिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिकक शुक्रवार को तेल या गैस के भंडार मिलने का एलान किया जा सकताहै. समाचार एजेंसी के अनुसार, तुर्की को काला सागर में ऊर्जा के दो भंडार मिले हैं और इनमें एक काफ़ी बड़ा है. टर्की के राष्ट्रपति के ऐलान के बाद डॉलर के मुकाबले टर्की की मुद्रा लीरा में उछाल देखने को मिला.

#Turkey #BlackSea #Erdogan #OneindiaHindi